गोरखपुर (उप्र): होली के पावन महापर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह होलिका भस्म की पूजा कर होली मनाने की शुरुआत की.
उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गोवंश को भस्म, गुलाल लगाकर गोसेवा की. मुख्यमंत्री ने भीम सरोवर के पास बतखों को तथा मंदिर की गोशाला के पास मोर को भी दाना खिलाया.
एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होलिकोत्सव की शुरुआत शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर होलिका भस्म की पूजा से की.
रंग और उमंग के महापर्व 'होली' के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भगवान नरसिंह जी का अवतार धर्म की विजय, न्याय की स्थापना और सज्जनों के कल्याण का प्रतीक है।
उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और… pic.twitter.com/pbvsG89fFJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2025
मंदिर के मेला मैदान में जलाई गई होलिका के पास जाकर योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका भस्म की पूजा की और आरती की.
इस अनुष्ठान के बाद साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने इसी भस्म से गोरक्षपीठाधीश्वर को तिलक लगाया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने भी उन्हें तिलक लगाकर होली की मंगलकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाद में गुरु गोरखनाथ जी के मंदिर पहुंचे और श्रीनाथ जी को होलिका भस्म अर्पित की. इसके बाद श्रीनाथ जी के मंदिर के चबूतरे पर फाग गीतों का आयोजन हुआ.
योगी ने भी कुछ देर वहां रुककर फाग का आनंद उठाया और सभी को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं.
मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोशाला पहुंचे और गोवंश को भस्म तथा अबीर-गुलाल लगाकर उनके लिए भी मंगलकामना की.
उन्होंने गोवंश को गुड़ खिलाकर उनकी सेवा की। गोशाला में मुख्यमंत्री ने गोवंश को खूब दुलार भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पास में विचरण कर रहे एक मोर को भी दाना खिलाया.
शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए भीम सरोवर के पास पहुंचे जहां उन्होंने सरोवर किनारे बत्तखों को दाना खिलाया.