scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशपंजाब के पठानकोट की सीमा से लगे हिमाचल के इलाकों में मुख्यमंत्री ने ‘हाई अलर्ट’ के निर्देश दिये

पंजाब के पठानकोट की सीमा से लगे हिमाचल के इलाकों में मुख्यमंत्री ने ‘हाई अलर्ट’ के निर्देश दिये

Text Size:

शिमला, नौ मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पंजाब के पठानकोट की सीमा से लगे राज्य के इलाकों में ‘हाई अलर्ट’ जारी किया गया है। साथ ही पुलिस को हिमाचल के नूरपुर और इंदौरा के सीमावर्ती इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजने पर ‘ब्लैकआउट’ के लिए विशेष निर्देश जारी करने को कहा गया है।

सुक्खू ने यहां अधिकारियों और जिला प्रमुखों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘घबराने की कोई बात नहीं है लेकिन हमें अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और सतर्क रहने की जरूरत है।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि केवल आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें।

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों की सहायता करने और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यालय समेत नियंत्रण कक्ष खुले रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जम्मू कश्मीर में वर्तमान में अध्ययन कर रहे लगभग 103 छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने मुख्य सचिव से छात्रों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जम्मू कश्मीर तथा पंजाब की सीमा से लगे जिलों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

नूरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक रतन ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचने और ऐसा कोई बयान पोस्ट न करने का आग्रह किया है जिससे शांति और सद्भाव भंग हो।

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि पंजाब और जम्मू कश्मीर के लिए कई बस मार्ग बंद कर दिए गए हैं। हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने कटरा, पठानकोट, अमृतसर और जालंधर की ओर जाने वाली बसों को अगले आदेश तक रोक दिया है।

रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments