scorecardresearch
Tuesday, 9 September, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रा को बढ़ावा देने के मकसद से बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रा को बढ़ावा देने के मकसद से बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए

Text Size:

चंडीगढ़, नौ सितंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को राज्य में तीर्थयात्रा को बढ़ावा देने के मकसद से प्रमुख धार्मिक स्थलों श्री माता मनसा देवी मंदिर, चंडी माता मंदिर, काली माता मंदिर, मोरनी, बड़ा त्रिलोकपुर और नाडा साहिब गुरुद्वारा को जोड़ने वाली बस सेवा शुरू करने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस पहल से श्रद्धालुओं को पंचकूला जिले के विभिन्न पवित्र स्थलों की सुविधाजनक यात्रा करने का अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने यहां बोर्ड की 22वीं बैठक की अध्यक्षता की।

यहां एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा और बोर्ड के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

उन्होंने काली माता मंदिर कालका में कमल आकार के भवन के निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि यह कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए।

पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी परिसर में अश्विन नवरात्रि से पहले की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए, सैनी ने संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन बड़े वातानुकूलित भंडारा हॉल बनाने के निर्देश दिए। प्रत्येक हॉल में एक समय में कम से कम 1,500 श्रद्धालुओं के बैठने की क्षमता होनी चाहिए, जहां वे प्रसाद ग्रहण कर सकें।

उन्होंने आधुनिक रसोईघर स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए और साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाए।

सैनी ने कहा कि जब तक भंडारा हॉल का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तब तक आगामी नवरात्रि के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अस्थायी ढांचे (तंबू) स्थापित किए जाएं, जिससे बड़े पैमाने पर भंडारे की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्री माता मनसा देवी तीर्थ स्थल के जीर्णोद्धार एवं ‘मास्टर प्लान’ के अंतर्गत, मंदिर परिसर का और अधिक सौंदर्यीकरण किया जाएगा तथा अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके अलावा मंदिर परिसर में भित्ति चित्रों के संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा हनुमान वाटिका के सौंदर्यीकरण के भी निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के दौरान जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में आते हैं तो पूरी स्वच्छता सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और पवित्र वातावरण का अनुभव हो।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments