जयपुर, 24 मार्च (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए सभी से समर्पण भाव से काम करने की सोमवार को अपील की।
वह राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसान, युवा, महिला एवं गरीब के कल्याण एवं उत्थान एवं आमजन के लिए ‘सुशासन’ के क्रम में राजस्थान दिवस वृहद स्तर पर मनाएगी।
उन्होंने लोगों से राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लेने और राज्य को विकसित प्रदेश बनाने के लिए समर्पण एवं सेवा-भाव से काम करने की अपील की।
आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिए राजस्थान दिवस गौरव की अनुभूति है। इस दिवस पर आमजन राजस्थान को विकसित बनाने के लिए सेवा और समर्पण भाव के साथ कार्य करें।
बयान के अनुसार राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरूआत 25 मार्च को बाड़मेर में महिला सम्मेलन से होगी। राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को मनाया जाएगा।
भाषा पृथ्वी आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.