scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशविधान परिषद के सभापति ने लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा दिया

विधान परिषद के सभापति ने लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा दिया

Text Size:

पटना, 14 जून (भाषा) बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार ठाकुर ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता ठाकुर हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं।

अधिसूचना के अनुसार तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने 71 वर्षीय ठाकुर राज्य विधान परिषद के कई बार सदस्य रहे हैं। वह पहली बार संसद जा रहे हैं। ठाकुर राज्य में नीतीश कुमार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। ठाकुर को अगस्त, 2022 में उच्च सदन का निर्विरोध सभापति चुना गया था।

भाषा अनवर अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments