scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकेंद्र सरकार ने आतंक फैलाने वाले 14 ऐप को जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक किया

केंद्र सरकार ने आतंक फैलाने वाले 14 ऐप को जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक किया

सूत्रों ने कहा कि इन ऐप्स में क्रायपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रायर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी, थ्रेमा आदि शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 14 मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है जिनका इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंक फैलाने के लिए किया जाता था. सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, इन मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवादी अपने समर्थकों और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के साथ संवाद करने के लिए करते थे.

एक अधिकारी ने कहा, “एजेंसियां ​​ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) और आतंकवादियों द्वारा आपस में संवाद करने के लिए उपयोग किए जाने वाले चैनलों पर नज़र रखती हैं. एक संचार को ट्रैक करते समय, एजेंसियों ने पाया कि मोबाइल एप्लिकेशन के भारत में प्रतिनिधि नहीं हैं और इस पर हो रही गतिविधियों को ट्रैक करना मुश्किल है.”

इसके बाद घाटी में सक्रिय अन्य खुफिया एजेंसियों की मदद से ऐसे ऐप्स की सूची तैयार की गई जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं और भारतीय कानूनों का पालन नहीं करते हैं.

सूची तैयार होने के बाद संबंधित मंत्रालय को इन मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने के अनुरोध से अवगत कराया गया. अधिकारी ने कहा कि इन ऐप्स को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के तहत ब्लॉक किया गया है.

उच्चाधिकारियों को आधिकारिक संचार में, खुफिया एजेंसियों ने सूचित किया कि ये ऐप घाटी में आतंक का प्रचार कर रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि इन ऐप्स में क्रायपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रायर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी, थ्रेमा आदि शामिल हैं.


यह भी पढ़ेंः ‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव’ को लेकर एक्शन में PM मोदी, आज बेंगलुरु में रोड शो, तीन जनसभाएं भी करेंगे


 

share & View comments