कोटा (राजस्थान), 10 फरवरी (भाषा) झालावाड़ जिले में बारन-झालावाड़ मेगा राजमार्ग पर एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी। बुधवार की रात हुए इस हादसे में पांच साल के एक बच्चे सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान झालावाड़ जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के अमित नागर (28), उनके पुत्र वासु (पांच) और कौशल्या बाई (48) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान इसी थाना क्षेत्र की ममताबाई नागर (28), चमेलीबाई (42) और सीताबाई (51) के रूप में हुई है।
खानपुर थाने के एसएचओ रंजीत सिंह मीना ने बताया कि तीनों घायलों को बुधवार देर रात ही झालावाड़ से कोटा के अस्पताल में भेज दिया गया था।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार की सुबह उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
एसएचओ ने बताया कि परिवार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था।
पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.