scorecardresearch
Thursday, 30 January, 2025
होमदेशनक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले का पुल, अबूझमाड़ के विकास के लिए महत्वपूर्ण

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले का पुल, अबूझमाड़ के विकास के लिए महत्वपूर्ण

Text Size:

रायपुर, 25 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में इंद्रावती नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। यह पुल रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण होने के साथ ही अबूझमाड़ को राज्य के अन्य हिस्सों से जोड़ेगा।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने आज दंतेवाड़ा जिले के गीदम शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर छिंदनार गांव में 47 करोड़ रुपए की लागत से बने 712 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि छिंदनार का पुल बन जाने से इन्द्रावती नदी के उस पार के गांव और पारों में विकास ने एक नई करवट ली है। दुर्गम वनांचल के गांव में अब शासकीय अमले और शासकीय योजनाओं का लाभ सहजता से पहुंचने लगा है। पुल नहीं होने की वजह से आम लोगों को हो रही दिक्कतें अब खत्म हो गई हैं।

बघेल ने कहा कि इंद्रावती नदी के पार वाले गांवों में अब जरूरत पड़ने पर लोगों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस और 102 महतारी एक्सप्रेस, 112 नंबर की सुविधाएं मिलने लगी है। इसके माध्यम से अब गांवों में आंगनबाड़ी, स्कूल भवन निर्माण, विद्युतीकरण जैसे कार्य तेजी से होने लगे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान बघेल ने छिंदनार पुल के निर्माण में बलिदान देने वाले पाहुरनार गांव के पूर्व सरपंच पोसेराम कश्यप के नाम पर इस पुल का नामकरण किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कार्यक्रम में छिंदनार पुल के निर्माण के दौरान शहीद हुए प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत द्विवेदी की शहादत को भी नमन किया।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुदंरराज पी. ने दावा किया है कि अबूझमाड़ क्षेत्र को जोड़ने वाला यह पुल क्षेत्र के हजारों स्थानीय युवाओं, विशेषकर आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाने वाला साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस पुल ने दंतेवाड़ा से अबूझमाड़ के जंगलों का रास्ता खोल दिया है, जिससे दूसरी तरफ के कई गांवों को पहुंच मिल गई है।

भाषा संजीव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments