जाजपुर, 24 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में छह वर्षीय बच्चे के लापता होने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को उसका शव एक खाली पड़ी पत्थर की खदान से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जेनापुर पुलिस सीमा के अंतर्गत चारगोथा गांव के बौरीबंधु राउत के पुत्र शिवू राउत के रूप में हुई है।
जेनापुर पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक निरुपमा जेना ने बताया कि पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर उसके पिता को हिरासत में ले लिया है तथा आगे की जांच जारी है।
रिपोर्ट के अनुसार, शिवू को आखिरी बार बुधवार शाम को अपने मामा के घर के सामने सड़क पर खेलते हुए देखा गया था। बुधवार शाम से ही वह लापता था।
बृहस्पतिवार सुबह उसका शव गांव की खाली पड़ी खदान में जमा पानी में मिला।
बच्चे के दादा सहित स्थानीय लोगों ने शिवू के पिता बाउरी राउत पर संदेह जताया, जिन्होंने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी और बेटे को घर से निकाल दिया था।
शिवू और उसकी मां नाना के घर पर रह रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिता ने दूसरी महिला से शादी करने के लिए अपने बेटे की हत्या कर दी।
जेनापुर थाने की पुलिस ने खाली पड़ी पत्थर की खदान से बच्चे का शव बरामद किया है। अपराध के बारे में सुराग पाने के लिए वैज्ञानिक टीमों को लगाया गया है और पुलिस जांच जारी है।
जब इलाके में तनाव बढ़ गया और स्थानीय लोगों ने बाउरी की तलाश शुरू कर दी, इस बीच पुलिस ने इलाके में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में एक प्लाटून (30 जवान) बल तैनात कर दिया।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.