scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में चौकीदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में चौकीदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

Text Size:

अमेठी (उप्र), नौ अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक चौकीदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान गांव रोहसी पासिन का पुरवा निवासी अमर नाथ पासी (56) के रूप में हुई है जिसका शव आरटीओ कार्यालय के निकट सकरावां गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला।

दलित वर्ग से आने वाले अमरनाथ गौरीगंज थाने में चौकीदार थे, शुक्रवार रात करीब नौ बजे घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी के लिए निकले थे।

प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि संभवत: किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments