scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशझारखंड के बोकारो में नक्सल प्रभावित इलाके में व्यक्ति का शव बरामद

झारखंड के बोकारो में नक्सल प्रभावित इलाके में व्यक्ति का शव बरामद

Text Size:

बोकारो, 15 मई (भाषा) झारखंड में बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में बृहस्पतिवार को 52 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया और उसकी गर्दन के पिछले हिस्से में गोली लगने का निशान था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हेमलाल पंडित नामक व्यक्ति की बुधवार रात नवाडीह थाना क्षेत्र के कुकुबिलवा गांव के निकट बाराडीह के जंगल में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बेरमो अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीएन सिंह ने कहा, ‘‘ यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि क्या इस हत्या में माओवादियों का हाथ है या नहीं।’’

सिंह ने बताया कि पंडित हर्बल दवाइयों का काम करता था और ग्रामीणों को जड़ी-बूटियां मुहैया करता था। सिंह ने बताया कि पंडित की हत्या उसके गर्दन के पीछे, सिर के नीचे गोली मारकर की गई।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments