scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशउत्तराखंड के कोटद्वार में लापता बच्चे का शव खोह नदी से मिला

उत्तराखंड के कोटद्वार में लापता बच्चे का शव खोह नदी से मिला

Text Size:

कोटद्वार (उत्तराखंड), तीन अगस्त (भाषा) कोटद्वार के कुंभीचौड़ क्षेत्र में लापता हुए एक बच्चे का शव रविवार को खोह नदी से बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 11 वर्षीय मयंक रावत शनिवार शाम अपने साथियों के साथ खेलने गया था लेकिन घर नहीं लौटा।

उसने बताया कि जब मयंक के परिजनों ने उसके साथियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि मयंक एक स्कूटी पर सवार दो लोगों के साथ कहीं चला गया है।

कोटद्वार के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मयंक के परिजनों द्वारा उसके अपहरण की आशंका जताए जाने के बाद शनिवार शाम से उसकी तलाश की जा रही थी लेकिन इस बीच, रविवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे कुछ स्थानीय लोगों को काशीरामपुर तल्ला गुल्लर पुल के समीप खोह नदी में एक बच्चे का शव दिखाई दिया।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे मयंक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की तथा पुलिस को उसकी सूचना दी।

तनवार ने बताया कि मयंक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है और प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि संभवत: उसकी मौत पानी में डूबने से हुई।

उन्होंने कहा कि हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

तनवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस बच्चे के साथियों से पूछताछ कर रही है जिसमें पता चला है कि मयंक सहित चार बच्चे नदी में नहाने चले गए थे जहां अचानक मयंक डूब गया।

उन्होंने बताया, ‘‘इससे मयंक के साथ गए बच्चे घबरा गए और अपहरण की मनगढ़ंत कहानी गढ़ दी।’’

भाषा सं दीप्ति खारी

खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments