जयपुर, 18 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शुक्रवार को 21 साल की एक युवती का शव घर के पास कुएं में मिला। युवती की शनिवार को शादी होनी थी।
पुलिस के अनुसार, युवती के पिता नारायणलाल ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।
यह घटना शिवराजपुर गांव में हुई जहां नेहा प्रजापत का शव उसके घर से बमुश्किल 100 मीटर दूर एक कुएं में मिला। उसकी शनिवार को शादी होनी थी। घर में शादी के कार्यक्रम चल रहे थे तभी वह लापता हो गई।
पुलिस ने बताया कि नेहा के परिवार वालों का कहना है कि वह अपनी शादी को लेकर खुश थी। परिजनों ने नेहा की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा पृथ्वी
शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.