रायगढ़, 22 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक मकान से मां और उसके दो बच्चों का शव बरामद किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कीदागांव के एक मकान में पुलिस ने शुकांति साहू (35), उसका बेटा युगल साहू (12) और बेटी प्राची साहू (नौ) का शव बरामद किया है।
छाल थाने के प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि आज दोपहर लगभग तीन बजे कीदागांव के सरपंच ने एक बंद मकान से दुर्गंध आने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा।
भारद्वाज ने बताया कि पुलिस दल ने जब मकान का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो वहां शुकांति और उसके दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े दिखे। पुलिस को आशंका है कि तीनों की मौत तीन-चार दिनों पहले हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुकांति का पति महेन्द्र साहू (38) मजदूर है और वह सोमवार सुबह मजदूरी करने के लिए तराईमाल गांव गया था और घटना की जानकारी मिलने पर वापस गांव लौटा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और शुरुआती जांच में चोरी या हत्या की जानकारी नहीं मिली है।
अधिकारी ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं संजीव नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.