नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने बुधवार को वकीलों के हड़ताल पर रहने की खबर को फर्जी और अफवाह करार दिया है।
प्रेस को जारी एक बयान में शीर्ष बार निकाय ने बुधवार को वकीलों के हड़ताल पर रहने के दावों को ‘पूरी तरह से फर्जी’ बताते हुए खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि यह अफवाह वकीलों को गुमराह करने तथा बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से फैलाई जा रही है।
बयान के मुताबिक, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 12 फरवरी 2025 या किसी अन्य तारीख को प्रदर्शन/हड़ताल का कोई आह्वान नहीं किया गया है।’
बीसीआई ने कहा कि इस तरह की फर्जी खबरों का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को बाधित करना है। उसने कहा कि इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
भाषा
नोमान पारुल
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.