scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशभाजपा नेताओं की मनमानी चलती रहे, इसलिए नहीं हो रही है स्‍थायी पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति : सपा

भाजपा नेताओं की मनमानी चलती रहे, इसलिए नहीं हो रही है स्‍थायी पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति : सपा

Text Size:

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), छह जून (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरी बार कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को योगी आदित्यनाथ नीत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा नेताओं की मनमानी जारी रह सके इसलिए ऐसा हो रहा है।

कैडर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन दिवस पर यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे यादव ने जनता को सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति जागरूक करने और ”सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना” का मार्ग प्रशस्त करने के लिए ”लोकजागरण अभियान” भी शुरू किया।

सपा अध्यक्ष ने यह भी सवाल किया कि क्या डबल इंजन सरकार में लखनऊ और दिल्ली के इंजन आपस में टकराने लगे हैं?

यादव ने कहा, ‘‘आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो लगातार कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त कर रही है। इस समय तीसरे कार्यवाहक डीजीपी हैं।’’

व्यंग्यात्मक लहजे में यादव ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जी अपना डीजीपी नहीं बना पा रहे हैं। अगर प्रदेश का कोई मुख्यमंत्री अपना डीजीपी न बना पाये तो इसका मतलब है कि डबल इंजन सरकार में लखनऊ और दिल्ली के इंजन आपस में टकरा रहे हैं।’’

जनता से यह सवाल करते हुए कि क्या आपने कभी आपने सोचा है कि कार्यवाहक डीजीपी क्यों बनाए जा रहे हैं? सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि भाजपा के लोग अपनी मनमानी कर सकें।’’

लखीमपुर में किसान आंदोलन के दौरान 2021 में जीप से कुचलकर हुई किसानों की मौत का हवाला देते हुए यादव ने कहा, ‘‘गरीब और बड़े (अमीर) लोगों के लिए ‘कानून’ अलग-अलग हैं। आपने देखा है कि थार कांड में उन्होंने क्या किया? भाजपा वालों को कानून से कोई लेना देना नहीं है।’’

पहलवानों के आंदोलन पर यादव ने कहा कि पूरी सरकार भाजपा सांसद के साथ है जिसके कारण ‘‘हमारी बेटियों को न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा कि गुंडों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के मामले में कन्नौज में भाजपा सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी लेकिन दिलचस्प बात यह है कि प्राथमिकी में पुलिस ने उनके पते का उल्लेख नहीं किया है।

तंज कसते हुए यादव ने कहा, ‘‘हो सकता है कि पुलिस सांसद का पता ही नहीं जानती हो।’’

उत्तर प्रदेश में हो रही पुलिस मुठभेड़ों पर सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा के शासन में 10,900 मुठभेड़ हुई जिसमें 5,000 से ज्‍यादा लोग घायल हुए और 200 लोग मारे गए।’’ उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद हिरासत में 2,000 से ज्‍यादा मौतें हुई हैं।

भाषा जफर अभिनव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments