scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशश्रावस्ती के प्राचीन मुंडा शिवाला का चार करोड़ रुपये खर्च कर होगा जीर्णोद्धार

श्रावस्ती के प्राचीन मुंडा शिवाला का चार करोड़ रुपये खर्च कर होगा जीर्णोद्धार

Text Size:

लखनऊ, नौ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और पुनरोद्धार के लिए ठोस कदम उठा रही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अब श्रावस्ती के प्राचीन मुंडा शिवाला का चार करोड़ रुपये खर्च कर जीर्णोद्धार कराने का फैसला किया है। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार श्रावस्ती के इस प्राचीन शिवाला का 225 वर्षों का इतिहास है और यहां नेपाल सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

श्रावस्ती के जिलाधिकारी (डीएम) अजय कुमार द्विवेदी के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप धार्मिक धरोहर के संरक्षण और जीर्णोद्धार पर लगातार काम किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “इसी के तहत अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, नैमिषारण्य और छोटी काशी में हो रहे कार्यों की तर्ज पर मुंडा शिवाला को भी पुनर्जीवित करने की पहल की गयी है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी गति मिलेगी।”

द्विवेदी ने बताया कि श्रावस्ती के फखरपुर क्षेत्र के मोहल्ला बंजड़हा में स्थित मुंडा शिवाला का इतिहास करीब 225 वर्ष पुराना है। इसका निर्माण लगभग 1800 से 1820 के बीच स्थानीय ठाकुर परिवार द्वारा किया गया था। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है, बल्कि स्थानीय सामाजिक जीवन और सांस्कृतिक परंपराओं से भी गहराई से जुड़ा रहा है।

भाषा आनन्द पवनेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments