scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशजजपा-एएसपी का गठबंधन हरियाणा में लाएगा बड़ा बदलाव : दुष्यंत चौटाला

जजपा-एएसपी का गठबंधन हरियाणा में लाएगा बड़ा बदलाव : दुष्यंत चौटाला

Text Size:

जींद (हरियाणा), 21 सितंबर (भाषा) हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के गठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और यह गठबंधन हरियाणा में बड़ा बदलाव लाकर दिखाएगा।

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार जनता भाजपा से नाखुश है और कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहती है, ऐसे हालातों में जजपा-एएसपी का गठबंधन जनता के लिए बड़ा विकल्प बन गया है।

वह नरवाना और उचाना इलाके में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। विभिन्न गांवों में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।

चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की लहर चल पड़ी है और जनता इस बदलाव के दौर में जजपा-एएसपी का बढ़-चढ़कर साथ दे रही है।

एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि दोनों राष्ट्रीय दल – कांग्रेस और भाजपा – कभी हरियाणा का भला नहीं कर सकते और न ही ये दोनों पार्टियां गरीब, किसान व मजदूर वर्ग को आगे बढ़ाने की सोच रखती हैं।

भाषा सं रवि कांत शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments