scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेश25 हजार रुपए के ईनामी कथित गोमांस तस्कर को गिरफ्तार किया गया

25 हजार रुपए के ईनामी कथित गोमांस तस्कर को गिरफ्तार किया गया

Text Size:

नोएडा(उप्र), 21 मार्च (भाषा) नोएडा में सेक्टर 58 थानाक्षेत्र में पुलिस ने सोमवार की रात को एक मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के ईनामी कथित गोमांस तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया। पुलिस इसके चार साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि छह फरवरी को सेक्टर 58 थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक वाहन में गोमांस लेकर दिल्ली बेचने जा रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि उनके पास से छह क्विंटल गोमांस पुलिस ने बरामद किया था।

अपर उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों से पूछताछ के दौरान पांच अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए, जो उनके गैंग के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर 58 थाने की पुलिस को आज सूचना मिली की गोमांस खरीदने वाला बदमाश सोनू सेक्टर 62 के पास से गुजर रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन पर सवार होकर सोनू आता हुआ दिखाई दिया और जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके पैर में लगी है।

उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस एक मोटरसाइकिल तथा गोकशी में प्रयोग होने वाला औजार बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था। इसके एक साथी को रविवार की रात को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।

भाषा सं

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments