scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशभारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने पर बनी सहमति का विस्तार किया गया

भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने पर बनी सहमति का विस्तार किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने के लिए 10 मई को बनी सहमति के बाद अब विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखने का फैसला लिया गया है ताकि सतर्कता स्तर में कमी की जा सके। भारतीय अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह स्पष्टीकरण तब आया जब पाकिस्तानी सेना ने कहा कि शत्रुता समाप्त करने पर बनी सहमति का विस्तार 18 मई तक किया गया है।

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच 10 मई को बनी सहमति के बाद सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आगे जैसी स्थिति होगी, हम आपको सूचित करेंगे।’’

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments