संभल (उप्र), 14 अक्टूबर (भाषा) संभल तहसील क्षेत्र में निर्माणाधीन श्री कल्कि धाम से कुछ ही दूरी पर मंगलवार को सैदनगली-मनौटा रोड पर स्थित एक मस्जिद को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया।
नायब तहसीलदार दीपक जुरेल ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट में यह सामने आया कि ऐंचौड़ा कम्बोह गांव में मस्जिद का निर्माण सार्वजनिक पार्क की भूमि पर अवैध रूप से किया गया था और इस वजह से प्रशासन ने मस्जिद पर बुलडोजर की कार्यवाही की।
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक पार्क के नाम दर्ज करीब एक हेक्टेयर भूमि में से लगभग 262 वर्गमीटर हिस्से पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया गया था। यह मस्जिद ‘छोटी मस्जिद’ के नाम से जानी जाती थी।
जुरेल ने बताया, “पिछली 11 जून को लेखपाल ने रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद 24 सितंबर को तहसीलदार की अदालत ने बेदखली के आदेश दिए थे। इस पर अमल करते हुए आज अवैध निर्माण को पूरी तरह हटा दिया गया।’
पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.