scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश से भाड़े के हत्यारे बुलाकर बिहार में वारदात कराने का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश से भाड़े के हत्यारे बुलाकर बिहार में वारदात कराने का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

भभुआ (बिहार), 18 अप्रैल (भाषा) बिहार के कैमूर जिले में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या में संलिप्त होने और उत्तर प्रदेश से भाड़े के हत्यारों को बुलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान भोगा बिंद के रूप में हुई है।

मोहनिया के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रदीप कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राजेश बिंद की शिकायत पर बुधवार को मामला दर्ज किया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसके पिता भोगा बिंद की हत्या मुन्ना पांडे और उसके साथियों ने की है।’’

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के तुरंत बाद पुलिस ने पांडे से जुड़े परिसरों की तलाशी ली और उसे गिरफ्तार कर लिया।

कुमार ने बताया कि पांडे के पास से एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पांडे ने स्वीकार किया कि उसने भोगा बिंद की हत्या कराने के लिए उत्तर प्रदेश के दो लोगों को 50,000 रुपये में सुपारी दी थी।

उन्होंने कहा कि जल्द ही भाड़े के हत्यारों को भी पकड़ लिया जाएगा।

भाषा शफीक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments