scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशथरूर ने तस्वीर पर टिप्पणी करने वाले ट्रोल पर निशाना साधा, ‘बीमार मानसिकता’ करार दिया

थरूर ने तस्वीर पर टिप्पणी करने वाले ट्रोल पर निशाना साधा, ‘बीमार मानसिकता’ करार दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक महिला के साथ उनकी तस्वीर को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां करने वाले ट्रोल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘बीमार मानसिकता’ है।

दरअसल, एक महिला ने एक कार्यक्रम में उनके साथ तस्वीर ली थी जिसे ट्विटर पर पोस्ट किया था। ट्रोलिंग के बाद इस महिला ने तस्वीर हटा ली।

महिला ने कहा, ‘‘यह बहुत दुखद है कि दक्षिणपंथी लोग थरूर सर के साथ मेरी तस्वीर को गलत संदर्भ में पेश कर रहे हैं और राजनीतिक लाभ के लिए दुष्प्रचार फैला रहे हैं।’’

तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर ने इस पर कहा, ‘‘ट्रोलिंग करने वालों को इसका अहसास होना चाहिए कि वे जिन लोगों के बारे में अपशब्द कहते हैं वो इंसान हैं। इस लड़की को इसलिए मुश्किल झेलनी पड़ी कि उसने एक कार्यक्रम में मेरे साथ तस्वीर ली थी। अपनी बीमार मानसिकता को अपने पास रखिए।’’

भाषा हक हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments