scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशठाणे के स्कूल को मिला बम धमाके का ईमेल, पुलिस ने जांच शुरू की

ठाणे के स्कूल को मिला बम धमाके का ईमेल, पुलिस ने जांच शुरू की

Text Size:

ठाणे, 23 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूल को ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें दावा किया गया था कि कॉलेजों और रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहों पर बम धमाका होगा, इसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोरोना के मामलों में बढोतरी दर्ज किये जाने के बाद पिछले माह बंद किये गये स्कूल संयोग से सोमवार से ही खुलने वाले हैं।

भाषा यश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments