scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशठाणे: दो वाहनों के बीच कार के दब जाने से एक व्यक्ति की मौत

ठाणे: दो वाहनों के बीच कार के दब जाने से एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

ठणे, 22 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को तड़के दो भारी वाहनों के बीच कार के दब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब चार बजकर 30 मिनट पर मुंब्रा बाईपास रोड पर हुई।

उन्होंने बताया कि एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार आगे चल रहे एक अन्य भारी वाहन से जा टकराई और दोनों वाहनों के बीच फंस गई।

अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई निवासी विष्णु पाल (27) क्षतिग्रस्त कार के अंदर फंस गए थे और दो घंटे के बचाव प्रयास के बाद उन्हें बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि पाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के कारण सुबह के समय व्यस्त बाईपास रोड पर यातायात प्रभावित हुआ और क्षतिग्रस्त वाहनों को ‘हाइड्रा’ मशीन की मदद से हटाया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments