scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशठाणे : बहुमंजिला इमारत में लिफ्ट में फंसी दो साल के बच्ची समेत पांच लोगों को बचाया गया

ठाणे : बहुमंजिला इमारत में लिफ्ट में फंसी दो साल के बच्ची समेत पांच लोगों को बचाया गया

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 22 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दमकल कर्मियों ने बृहस्पतिवार की सुबह एक रिहायशी इमारत की लिफ्ट में फंसी दो साल की बच्ची समेत पांच लोगों को बचाया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि घटना बालकुम इलाके के वैकुंठ ‘पीरामल कॉम्प्लेक्स’ में हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजे एक फोन आया था कि ‘कॉम्प्लेक्स’ के भीतर 38 मंजिला इमारत की लिफ्ट तीसरी मंजिल पर फंस गई है।’’

तड़वी ने बताया कि दमकल विभाग की एक टीम को मौके पर भेजा गया और अंदर फंसे लोगों को 25 मिनट बाद बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments