scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशठाणे : बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर स्वास्थ्य केंद्र के पांच कर्मचारी निलंबित

ठाणे : बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर स्वास्थ्य केंद्र के पांच कर्मचारी निलंबित

Text Size:

ठाणे, 14 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक स्वास्थ्य केंद्र के पांच कर्मचारियों को बिना अनुमति काम से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोहन घुगे ने डोंबिवली के निकट निलजे गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र में तैनात पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य सहायक पूजा चव्हाण और अर्जुन धनगर, कनिष्ठ सहायक सखाराम हरद के अलावा विनोद पवार और नीलिमा पाटिल को निलंबित किया गया है।

सीईओ घुगे ने स्वास्थ्य सेवाओं का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार को बिना किसी पूर्व सूचना के स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया था जिसके बाद ही अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

ठाणे जिला परिषद की जनसंपर्क अधिकारी रेशमा अरोटे ने बताया कि मामले की विभागीय जांच भी की जाएगी।

भाषा शफीक खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments