ठाणे (महाराष्ट्र), 20 अप्रैल (भाषा) मीरा भयंदर नगर निगम के स्वामित्व वाले एक स्विमिंग पूल में रविवार को डूबने से 11 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
इस बीच, मृतक लड़के ग्रन्थ मुथा के माता-पिता ने आरोप लगाया कि घटना के समय मौके पर कोई ‘कर्मी’ मौजूद नहीं था। उन्होंने कार्रवाई की मांग की।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुथा को पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.