scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशठाणे: एक इमारत के रोशनदान में गिरने से 10 साल की लड़की की मौत

ठाणे: एक इमारत के रोशनदान में गिरने से 10 साल की लड़की की मौत

Text Size:

ठाणे, आठ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 10 मंजिला आवासीय इमारत से गिरने से एक10 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि मुंब्रा क्षेत्र के सम्राट नगर स्थित श्रद्धा प्रति इमारत में हुई इस घटना की सूचना सोमवार रात 11 बजकर 48 मिनट पर प्रकोष्ठ को मिली।

उन्होंने बताया कि लड़की इस इमारत की निवासी नहीं थी और वह किन परिस्थितियों में वहां गिरी, अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि बच्ची परिसर में कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि एक जोरदार धमाके की आवाज सुनकर इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति को घटना का पता लगा और फिर कुछ लोगों ने देखा कि बच्ची ‘वेंटिलेशन शाफ्ट’ (रोशन दान) के नीचे बेसुध हालत में पड़ी हुई थी।

मुंब्रा थाने, अग्निशमन दल, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और एक निजी एंबुलेंस सहित आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं।

अधिकारी ने बताया कि रोशन दान वाली जगह के संकरा होने के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इसके बावजूद दमकल विभाग के अधिकारियों ने बच्ची को बाहर निकाल लिया, जिसके बाद उसे कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुंब्रा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

जांचकर्ता, बच्ची के खतरनाक रोशनदान तक पहुंचने और भवन सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही या चूक आदि की जांच कर रहे है।

अधिकारियों के अनुसार, लड़की मुंब्रा के ठाकुरपाड़ा के पास स्थित मुंब्रा देवी अपार्टमेंट की निवासी थी।

प्राधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और अपने बच्चों को इमारतों के असुरक्षित एवं खतरनाक क्षेत्रों से दूर रखने का आग्रह किया है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments