scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशठाकरे को सदा याद रखा जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

ठाकरे को सदा याद रखा जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 96वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रविवार को कहा कि उन्हें एक ऐसे असाधारण नेता के तौर पर सदा याद रखा जाएगा, जो लोगों के लिए हमेशा खड़े हुए।

कट्टर हिंदुत्ववादी नेता ठाकरे का 1926 में जन्म हुआ था। उन्होंने शिवसेना की स्थापना की थी, जो लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी रही, लेकिन 2019 में दोनों दलों के संबंध खराब हो गए। ठाकरे का 2012 में निधन हो गया था।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं श्री बाबासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं। उन्हें एक ऐसे असाधारण नेता के तौर पर सदा याद रखा जाएगा, जो लोगों के लिए हमेशा खड़े हुए।’’

भाषा

सिम्मी सुरभि

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments