scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशठाकरे ने मुंबई में मेट्रो की दो लाइन का उद्घाटन करने के बाद केंद्र, भाजपा पर साधा निशाना

ठाकरे ने मुंबई में मेट्रो की दो लाइन का उद्घाटन करने के बाद केंद्र, भाजपा पर साधा निशाना

Text Size:

मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को यहां दो नई मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन करते हुए जीएसटी मुआवजे और राज्य की परियोजनाओं के लिए मंजूरी जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

ठाकरे ने मुंबई मेट्रो की लाइन 2-ए और 7 का उद्घाटन किया, जो पश्चिमी उपनगरों अंधेरी और दहिसर को जोड़ती है।

ठाकरे ने भाजपा का नाम लिये बिना कहा, ‘‘कुछ लोग हैं जो महसूस करते हैं कि मैं मेट्रो के लिए उनका श्रेय ले रहा हूं। मैं श्रेय देने के लिए तैयार हूं। अगर आप मुंबई से प्यार करते हैं, तो कांजुरमार्ग में मेट्रो-3 के लिए कार शेड बनाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को क्यों रोक दिया गया है? भारतीय रेलवे धारावी झुग्गियों के पुनर्विकास के लिए अपनी जमीन नहीं दे रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मुंबई में एक पंपिंग स्टेशन के लिए जमीन की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमें इससे इनकार किया जा रहा है। मैंने आज जीएसटी भवन का उद्घाटन किया। महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक जीएसटी उत्पन्न करता है, लेकिन हमारा बकाया समय पर नहीं चुकाया जाता है। हम भीख नहीं मांग रहे हैं, लेकिन हम मजबूती से अपने हिस्से के कर की मांग कर रहे हैं और इससे लगातार इनकार किया जा रहा है।’’

मुंबई, नागपुर और पुणे में चल रही मेट्रो रेल परियोजनाओं की घोषणा और शुरुआत 2014-19 के बीच हुई थी जब भाजपा और ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का गठबंधन सत्ता में था। 2019 के चुनावों के बाद, शिवसेना ने राज्य में नयी सरकार बनाने के लिए राकांपा और कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया था।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments