scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशसंस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी में भगवान परशुराम पर ग्रंथ तैयार किया जाएगा:राष्ट्रीय परशुराम परिषद

संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी में भगवान परशुराम पर ग्रंथ तैयार किया जाएगा:राष्ट्रीय परशुराम परिषद

Text Size:

प्रयागराज(उप्र), 25 फरवरी (भाषा) संगम नगरी में जारी माघ मेले में राष्ट्रीय परशुराम परिषद की बैठक में यह घोषणा की गई कि जल्द ही भगवान परशुराम पर संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में संपूर्ण ग्रंथ तैयार किया जाएगा।

परिषद की एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘शनिवार को संपन्न दो दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय परशुराम परिषद शोध पीठ के राष्ट्रीय महामंत्री राजाराम यादव ने कहा कि भगवान परशुराम के बारे में जो भी भ्रामक बातें फैलाई गई गई हैं, उन्हें इस ग्रंथ के माध्यम से दूर किया जाएगा।’’

शनिवार को परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने संगठन को मज़बूत बनाने की अपील की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए वृंदावन के तुलसी जी महाराज ने कहा कि राज्य में ब्राह्मण समाज के 18.5 प्रतिशत मतदाता हैं और उनकी आबादी के अनुसार राजनीति में भागीदारी होनी चाहिए।

भाषा राजेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments