scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशटीईटी मामला: ठाणे में आईएएस अधिकारी को पकड़ा, अब तक 13 गिरफ्तार

टीईटी मामला: ठाणे में आईएएस अधिकारी को पकड़ा, अब तक 13 गिरफ्तार

Text Size:

पुणे, 29 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में वर्ष 2020 के दौरान आयोजित राज्यव्यापी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परिणाम में कथित अनियमितता को लेकर पुलिस ने ठाणे में एक आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुणे पुलिस के अधिकारी ने कहा, ‘‘नौकरशाह सुशील खोडवेकर को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।’’ इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 13 हो गई है। शहर की पुलिस ने गत शुक्रवार को कहा था कि परीक्षा में शामिल 7,800 अभ्यर्थियों के अंकों में पैसे लेकर कथित तौर पर फेरबदल किया गया था। इसके पहले इस मामले में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (एमएससीई) के आयुक्त तुकाराम सुपे (अब निलंबित) समेत करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार लोगों में परीक्षा का अयोजन करने के लिए जिम्मेदार जीए साफ्टवेयर कंपनी के निदेशक प्रीतेश देशमुख और शिक्षा विभाग के सलाहकार अभिषेक सावरकर भी शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अब तक चार करोड़ रुपये नकद, स्वर्ण आभूषण और सावधि जमा के कई दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं।

भाषा संतोष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments