इंदौर, 30 अप्रैल (भाषा) पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सख्त संदेश का हवाला देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को लोगों से अपील की कि वे एकजुटता बनाए रखें।
यादव ने इंदौर शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के दुश्मनों, आतंकवादियों और उनका साथ देने वाले लोगों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया है और ऐसे समय देशवासियों को अपनी एकजुटता कायम रखनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में आज भारत का परचम लहरा रहा है, तो कुछ कीटाणु (आतंकवादी) मक्खी-मच्छरों की तरह भिनभिनाते दिख रहे हैं। वे (आतंकवादी) भूल गए हैं कि हम भारतीय नागरिक परशुराम के वंशज हैं। उनका (आतंकवादियों का) पता ही नहीं लगेगा कि वे कहां गायब हो गए।’’
यादव ने कहा कि भारत की बढ़ती ताकत और देश की एकता-अखंडता के कारण जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के सभी दल पाकिस्तान की पुरजोर निंदा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने के बाद पूरा सरहदी सूबा ‘राष्ट्रवादी विचारधारा’ में शामिल हो गया है।
यादव ने परशुराम जयंती समारोह के दौरान जानापाव की पहाड़ियों पर स्थित परशुराम जन्मस्थली में दर्शन-पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने समारोह में परशुराम जन्मस्थली के पौराणिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जानापाव को बड़े धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित करेगी।
भाषा
हर्ष, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.