श्रीनगर, 29 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के महाराज बाजार इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका लेकिन अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां महाराज बाजार चौक इलाके में शाम साढ़े पांच बजे आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिसकर्मियों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका।
उन्होंने कहा कि विस्फोट से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
भाषा यश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.