scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में BJP नेता घर पर आतंकवादियों ने बोला हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत

जम्मू-कश्मीर में BJP नेता घर पर आतंकवादियों ने बोला हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता अनवर अहमद सुरक्षित हैं. अहमद बारामुला के लिए पार्टी के जिला महासचिव तथा कुपवाड़ा जिले के प्रभारी हैं.

Text Size:

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम इलाके में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने एक भाजपा नेता के आवास पर गोलियां चलाई जिसमें घायल पुलिसकर्मी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता अनवर अहमद सुरक्षित हैं. अहमद बारामुला के लिए पार्टी के जिला महासचिव तथा कुपवाड़ा जिले के प्रभारी हैं.

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार सुबह शहर के बाहरी इलाके में अरिगाम नौगाम में अहमद के आवास पर गार्ड चौकी पर गोलियां चलाई.

गोलीबारी में कांस्टेबल रमीज राजा घायल हो गया और उन्हें शहर के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एसएमएचएस अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक डॉ. नजीर चौधरी ने बताया कि पुलिसकर्मी को जब अस्पताल लाया गया तो उनकी पहले ही मौत हो गई थी.

आतंकवादी घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल के साथ फरार हो गए.

भाजपा के मीडिया प्रभारी मंजूर भट ने कहा कि पार्टी की कश्मीर इकाई इस हमले की कड़ी निंदा करती है.

(भाषा, एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments