इंदौर, 23 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल सुशील नथानियल (58) को गोली मारकर उनकी जान लेने से पहले हमलावरों ने उन्हें ‘कलमा’ पढ़ने को कहा था।
मुख्यमंत्री ने ईसाई समुदाय के नथानियल को इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि देने के दौरान उनकी शोकसंतप्त पत्नी से हुई बातचीत के हवाले से यह बात कही।
नथानियल का शव बुधवार रात इंदौर लाया गया। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें नथानियल शामिल थे।
नथानियल इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे।
मुख्यमंत्री ने एलआईसी अधिकारी के शव पर पुष्प चक्र अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘नथानियल की पत्नी ने मुझे बताया है कि उनके पति को गोली मारने से पहले आतंकवादियों ने उन्हें कलमा पढ़ने के लिए कहा था। इस पर नथानियल ने जवाब दिया था कि वह ईसाई समुदाय के हैं और उन्हें कलमा पढ़ना नहीं आता है।’’
उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पहलगाम में हुए हमले में शामिल ‘‘कायर आतंकियों’’ से निश्चित तौर पर बदला लेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं शोक की इस घड़ी में नथानियल के पीड़ित परिवार के साथ हूं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।’’
इंदौर के हवाई अड्डे पर नथानियल को श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल थे।
आतंकियों ने नथानियल की बेटी आकांक्षा (35) के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया था। आतंकी हमले के वक्त एलआईसी अधिकारी के साथ उनकी पत्नी जेनिफर (54) और उनका बेटा ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) भी था। हमले के दौरान मां-बेटा सुरक्षित बच गए थे।
नथानियल के शव को जब स्थानीय हवाई अड्डे से बाहर लाया गया, तब माहौल काफी गमगीन हो गया। इस दौरान शोकसंतप्त रिश्तेदार नथानियल की पत्नी और बेटे के गले लगकर रो पड़े।
नथानियल की घायल बेटी को व्हीलचेयर पर हवाई अड्डे से बाहर लाया गया।
भाषा हर्ष खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.