शिमला, 26 अप्रैल (भाषा) पहलगाम आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद जम्मू कश्मीर के मंत्री जावेद अहमद डार ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी ‘‘दरिंदे’’ हैं, जिन्हें दंडित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि निर्दोष एवं निहत्थे पर्यटकों पर भीषण हमला करने वालों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया जाना चाहिए।
डार ने यहां हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और उनसे राज्य में काम कर रहे कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में पूरे जम्मू-कश्मीर में बंद का आयोजन किया गया तथा महिलाएं, छात्र और बच्चे सड़कों पर उतर आए।
डार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आतंकवादी दरिंदे हैं और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। आक्रोश उन लोगों के खिलाफ होना चाहिए जो निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर जघन्य हमले में शामिल थे और उन्हें सजा मिलनी चाहिए।’’
मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पिछले 30-35 वर्षों से आतंकवाद से ग्रस्त है, लेकिन कभी किसी पर्यटक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया और ‘‘कश्मीरियों का दिल रो रहा है, क्योंकि पर्यटक उनकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देते हैं।’’
बाद में यहां जारी एक बयान में सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग शांतिप्रिय हैं और भाईचारे एवं सद्भाव के मूल्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार हिमाचल में रहने वाले कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.