scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकश्मीर में घात लगाकर आतंकियों ने पुलिस- CRPF दल पर की गोलीबारी, 2 पुलिसकर्मी और 2 नागरिकों की मौत

कश्मीर में घात लगाकर आतंकियों ने पुलिस- CRPF दल पर की गोलीबारी, 2 पुलिसकर्मी और 2 नागरिकों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीर जिले में सोपोर मेन चौक के समीप दोपहर को सीआरपीएफ और पुलिस के एक संयुक्त दल पर गोलियां चलाई. पुलिसकर्मियों के साथ नागरिकों की भी जानें गईं कई घायल हुए हैं.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर शहर में आतंकवादियों ने शनिवार को सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की जिसमें दो पुलिसकर्मियों और दो आम नागरिकों की मौत हो गयी तथा कम से कम तीन अन्य घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीर जिले में सोपोर मेन चौक के समीप दोपहर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस के एक संयुक्त दल पर गोलियां चलाई.

साथ ही पुलिस के एक वाहन को क्षति पहुंची है. हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए. हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियो और दो आम नागरिकों की मौत हो गयी. एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से घायल पुलिसकर्मी को यहां सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया.

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया, ‘सोपोर में एक आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की जान चली गई. दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है.’

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.


यह भी पढ़ें: LoC पर खामोशी लेकिन कश्मीर में इस साल कम से कम 40 युवा आतंकी समूहों से जुड़े, 50 ‘लापता’


 

share & View comments