श्रीनगर, 28 अगस्त (भाषा) सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले से एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिस पर इस साल की शुरुआत में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल होने का संदेह है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर शाम दक्षिण कश्मीर जिले की अवंतीपुरा तहसील के हरि परिगाम गांव में तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान शोपियां जिले के चाकी-चोलन निवासी साकिब रियाज गनी के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह व्यक्ति 20 मई, 2025 को लारियार में सीआरपीएफ शिविर पर हुए ग्रेनेड हमले का मुख्य संदिग्ध था।’’
उन्होंने बताया कि संदिग्ध के पास से एक पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन और 9 एमएम की सात गोलियां बरामद की गईं।
भाषा
सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.