scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशपहलगाम में पर्यटक स्थल पर आतंकी हमला, कम से कम 25 लोगों की मौत; शाह पहुंच रहे हैं जम्मू-कश्मीर

पहलगाम में पर्यटक स्थल पर आतंकी हमला, कम से कम 25 लोगों की मौत; शाह पहुंच रहे हैं जम्मू-कश्मीर

कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी से पर्यटकों को निकालने का काम जारी है, जहां हमला हुआ था. सीआरपीएफ और सेना ने हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मंगलवार दोपहर को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर की गई गोलीबारी के बाद स्थिति का जायज़ा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि हाल के वर्षों में घाटी में हुए सबसे घातक हमलों में से एक में कम से कम 25 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

सूत्रों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां ​​अभी भी दावे की पुष्टि करने की प्रक्रिया में हैं.

यह हमला बैसरन घाटी से हुआ, जो एक लोकप्रिय स्थल है, जहां सैकड़ों पर्यटक रोज़ाना घोड़े पर सवार होकर आते हैं, खासकर इस मौसम में.

जानकारी मिली है कि एक महिला पर्यटक ने दोपहर 2:45 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को शुरुआती कॉल करके बताया कि बैसरन में गोलियों की आवाज़ सुनी गई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना के जवानों के साथ एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा.

यह पूछे जाने पर कि क्या गोलीबारी करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सूत्र ने दिप्रिंट को बताया, “यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उनमें से कितने लोगों ने गोलीबारी की क्योंकि वह मौके से भागने में सफल रहे.”

पहलगाम के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कैसर अली ने दिप्रिंट से पुष्टि की कि घटनास्थल पर लोगों को निकालने की प्रक्रिया चल रही है.

उक्त पुलिस सूत्र ने कहा, “घास के मैदान की ओर जाने वाला रास्ता बहुत संकरा है. यहां केवल घोड़े पर बैठकर ही पहुंचा जा सकता है और कई ट्रेकर्स भी इसी रास्ते से जाते हैं.”

सूत्र ने कहा, “इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बंदूकधारियों की पहचान के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सेना भी वहां पहुंच गई है.”

हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे “घृणास्पद” कहा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं. हमारे विजिटर्स पर यह हमला एक घृणित कार्य है. इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं.”

उन्होंने कहा कि “यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं अधिक बड़ा है”.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस नृशंस हमले की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा, “आतंक के इस नृशंस कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम परिणाम के साथ कड़ी कार्रवाई करेंगे.”

शाह ने यह भी कहा कि वह “सभी एजेंसियों के साथ एक तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होंगे”.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: झारखंड में सुरक्षा बलों ने माओवादी सेंट्रल कमिटी के सदस्य को मार गिराया, टॉप कैडर को मिला दूसरा झटका


 

share & View comments