scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम नहीं, सिर्फ हिंदू पर्यटक थे निशाना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम नहीं, सिर्फ हिंदू पर्यटक थे निशाना

सुरक्षा प्रतिष्ठान ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को खारिज किया कि सरकारी अधिकारी निशाना थे, जबकि आतंकवादियों ने एक बयान में दावा किया था कि यह ‘सरासर झूठ’ है.

Text Size:

पहलगाम: सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों के उलट, मंगलवार को जब आतंकवादियों ने पर्यटकों, जिनमें अधिकतर हिंदू थे, को निशाना बनाया, उस समय पहलगाम में छुट्टियां मना रहे इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की कोई टीम मौजूद नहीं थी, जबकि हमले के पीड़ितों में लोकल स्थानीय मुस्लिम व्यक्ति भी शामिल था.

लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के चार आतंकवादियों द्वारा पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिसे कश्मीर में अबतक हुए सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक कहा जा रहा है.

सुरक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद में रहने वाले आईबी के एक अधिकारी, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हुए थे, आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 लोगों में शामिल थे. उन्होंने कहा कि हमले का असली लक्ष्य पर्यटक, विशेष रूप से हिंदू पर्यटक थे.

हालांकि, पहलगाम के एक मुस्लिम व्यक्ति की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

आतंकवादियों ने कथित तौर पर पर्यटकों से उनके नाम पूछे और हिंदू पुरुषों को अलग कर दिया, जबकि महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया. कम से कम दो पुरुषों ने कथित तौर पर अपनी धार्मिक पहचान छिपाने की कोशिश की, जिसकी पुष्टि हमलावरों ने बाद में की.

सूत्रों में से एक ने बताया, “आईबी या अन्य एजेंसियों की कोई भी टीम समूह के रूप में छुट्टी पर नहीं थी. आईबी के एक अधिकारी छुट्टी पर थे. भारतीय वायुसेना के एक कॉर्पोरल और नौसेना के एक अधिकारी भी यहां छुट्टी पर थे, इसके अलावा एक आबकारी अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था और मारे गए 26 पर्यटकों में ये चारों भी शामिल थे.”

उन्होंने दोहराया कि बैसरन घाटी में आने वाले सभी पर्यटक जो कि “मिनी स्विटजरलैंड” के नाम से मशहूर पिकनिक स्पॉट है, आतंकियों के निशाने पर था.

सोशल मीडिया पर चर्चा के बाद, आतंकवादियों ने एक बयान जारी कर दावा किया कि सभी पर्यटक सरकारी एजेंसियों से थे, जिसके बारे में सूत्रों ने कहा कि यह “सरासर झूठ” है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पहलगाम हमला: AK-47, M4 कार्बाइन से लैस आतंकवादियों ने 40 मिनट तक पर्यटकों को निशाना बनाया


 

share & View comments