scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशआतंकवाद के सभी रूपों की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए: आईओआरए की बैठक में भारत ने कहा

आतंकवाद के सभी रूपों की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए: आईओआरए की बैठक में भारत ने कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) भारत ने हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) की एक महत्वपूर्ण बैठक में बुधवार को दोहराया कि ‘‘राज्य प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद’’ सहित सभी रूपों में आतंकवाद क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए गंभीर खतरा है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आईओआरए अध्यक्ष श्रीलंका की मेजबानी में ऑनलाइन माध्यम से आईओआरए मंत्रिपरिषद की 24वीं बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक का विषय ‘भविष्य की पीढ़ी के लिए टिकाऊ हिंद महासागर’ था।

बयान के अनुसार, बैठक के दौरान आईओआरए को मजबूत करने और क्षेत्रीय हित के मामलों पर चर्चा हुई।

भारत वर्तमान में आईओआरए के उपाध्यक्ष की भूमिका में है।

विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पी कुमारन ने बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

भाषा शफीक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments