scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशलंदन में दो लोगों को चाकू से घायल करने वाला हमलावर पहले भी इस्लामी आतंकवाद के लिए सज़ा काट चुका था

लंदन में दो लोगों को चाकू से घायल करने वाला हमलावर पहले भी इस्लामी आतंकवाद के लिए सज़ा काट चुका था

स्कॉटलैंड यार्ड के अफसरों के मुताबिक, पुलिस अमान के दक्षिण लंदन और हर्टफोर्डशायर स्थित घरों की तलाशी ले रही है.

Text Size:

लंदन (ब्रिटेन) : ब्रिटेन की पुलिस ने एक आतंकवादी हमले में कम से कम तीन लोगों को चाकू से घायल करने की घटना के संदिग्ध हमलावर को रविवार को मार गिराया. व्यक्ति ने एक ‘नकली बम’ भी बांध रखा था. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि सशस्त्र बलों ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हमलावर को गोली मारी जिसे घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया है.

स्कॉटलैंड यार्ड के अफसरों के मुताबिक, पुलिस अमान के दक्षिण लंदन और हर्टफोर्डशायर स्थित घरों की तलाशी ले रही है.

आपको बता दें आरोपी की पहचान 20 साल के सुदेश अमान के तौर पर हुई है. नवंबर 2018 में आरोपी को 13 मामलों में आरोपी बनाया गया था. अमान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया था जिसके बाद कोर्ट ने उसे 3 साल 4 महीने की सजा सुनाई थी.

संदिग्ध व्यक्ति ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर दो बजे स्ट्रीथम हाई रोड पर हमला किया.

मारे गए संदिग्ध हमलावर के शरीर पर एक उपकरण बंधा हुआ था. बाद में पता चला कि यह उपकरण नकली बम था. पुलिस ने कहा, ‘घटना को तत्काल एक आतंकवादी घटना घोषित कर दिया और हमारा मानना है कि यह इस्लामी हमला था.’

संदिग्ध व्यक्ति के चाकू से किए हमले में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जहां एक व्यक्ति की ‘जान को खतरा’ है.

सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही घटनास्थल की तस्वीरों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी संदिग्ध का पीछा करते दिख रहे हैं.

पुलिस ने बाद में कहा कि स्थिति नियंत्रण में है घटना की सटीक परिस्थितियां अभी अपुष्ट हैं लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति के हाथ में एक बड़ा सा चाकू देखा. इसके बाद संदिग्ध को मार गिराया गया.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और लंदन के महापौर सादिक खान ने आपातकालीन सेवा कर्मियों को ट्विटर पर धन्यवाद दिया.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments