इंदौर, 26 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से लगता है कि जम्मू-कश्मीर पर आतंकी साया बरकरार है और इस सरहदी केंद्रशासित प्रदेश में खुफिया तंत्र को मजबूत किया जाना चाहिए।
सिंघार ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘आपने (सरकार) जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर वहां अच्छा माहौल बनाया, लेकिन इस घटना (पहलगाम आतंकी हमला) से लगता है कि राज्य पर अब भी आतंकी साया है।’’
उन्होंने कहा,‘‘हमारी सेना मजबूत है और वह अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। जम्मू-कश्मीर में खुफिया तंत्र को मजबूत किया जाना चाहिए।’’
कांग्रेस नेता सिंघार ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें इंदौर के सुशील नथानियल (58) शामिल थे।
सिंघार ने नथानियल के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
इससे पहले, सिंघार ने कांग्रेस के ‘‘संविधान बचाओ अभियान’’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें देश के नागरिकों के अधिकारों पर हर दिन हमला कर रही है।
उन्होंने बताया कि ‘‘संविधान बचाओ अभियान’’ की प्रमुख मांगों में देश में जातीय जनगणना कराना, आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाया जाना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू किया जाना और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिया जाना शामिल है।
भाषा हर्ष
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.