scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशसरकार का ध्यान विकास पर केंद्रित रहे, इसके लिए आतंकी हमलों को रोका जाना चाहिए: मायावती

सरकार का ध्यान विकास पर केंद्रित रहे, इसके लिए आतंकी हमलों को रोका जाना चाहिए: मायावती

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने रविवार को सरकार से आग्रह किया कि वह यह सुनिश्चित करे कि देश में आतंकवादी हमले दोबारा न हों, ताकि प्रशासन बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे लोगों की दुर्दशा को कम करने पर ध्यान केंद्रित कर सके।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां बसपा समन्वयकों की अखिल भारतीय बैठक में सरकार के इस रुख का भी समर्थन किया कि पाकिस्तान की ओर से ‘परमाणु ब्लैकमेल’ को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।

मायावती ने कहा कि भविष्य में आतंकवादी हमलों को रोकने के अलावा, उन आपराधिक, जातिवादी और सांप्रदायिक तत्वों पर लगाम लगाने की जरूरत है जो अपनी संकीर्ण मानसिकता, घृणास्पद और जहरीली भाषा तथा कार्यों से देश के शांतिपूर्ण माहौल को प्रदूषित करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनाएं विकास में बाधा बनती हैं, इसलिए केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए।

बसपा की ओर से जारी बयान के अनुसार, मायावती ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद लोगों द्वारा प्रदर्शित एकता से सशस्त्र बलों को पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब देने में मदद मिली।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

उन्होंने कहा कि बसपा की वर्दीधारी ‘बहुजन वालंटियर फोर्स’ (बीवीएफ) को नए सिरे से संगठित किया जाना चाहिए और देश भर में पार्टी कार्यक्रमों में व्यवस्था तथा अनुशासन बनाए रखने के लिए पहले की तरह इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

बसपा नेता ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि वह यह सुनिश्चित करे कि भगवान बुद्ध और बी आर आंबेडकर की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करके सामाजिक कलह पैदा करने के प्रयासों को विफल किया जाए। उन्होंने ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की।

भाषा नेत्रपाल रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments