scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशजम्मू में आतंकी हमला, CISF के दो जवान घायल और एक ASI की मौत

जम्मू में आतंकी हमला, CISF के दो जवान घायल और एक ASI की मौत

एक वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि एक बस 15सीआईएसएफ कर्मियों को लेकर मॉर्निंग शिफ्ट की ड्यूटी के लिए जा रही थी जिस पर जम्मू के चड्ढा कैंप पर हमला कर दिया गया.

Text Size:

जम्मूः सीआईएसएफ के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर क की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए जब शुक्रवार की सुबह जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बस पर हमला कर दिया.

पूरे क्षेत्र को अलग कर दिया गया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

एक वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि एक बस 15सीआईएसएफ कर्मियों को लेकर मॉर्निंग शिफ्ट की ड्यूटी के लिए जा रही थी जिस पर जम्मू के चड्ढा कैंप पर हमला कर दिया गया.

उन्होंने कहा, ‘सीआईएसएफ ने आंतकी हमले को टाल दिया और आतंकियों को भागने पर मजबूर कर दिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बचा जा सका. लेकिन इस कार्रवाई में एक एएसआई की जान चली गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.’

उन्होंने कहा कि आतंकियों ने इसके लिए फायरिंग और ग्रेनेड के जरिए हमले का सहारा लिया. घायलों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है जहां पर बताया जा रहा है कि कुछ कर्मियों की हालत अच्छी नहीं है.

बता दें कि यह हमला रविवार को पीएम मोदी के होने वाले दौरे के पहले किया गया है.


यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर कमांडर युसूफ कांतरू सहित तीन आतंकवादी ढेर


 

share & View comments