भदोही (उप्र), 11 अप्रैल (भाषा) भदोही के सुरयावा थाना के एकौनी गांव में सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के लगाई गई बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हटाए जाने से गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अधिकारी भदोही जिले में एकौनी गांव में स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
सुरियावां के थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया की इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप कुमार सिंह की शिकायत पर एकौनी गांव के प्रधान वकील प्रसाद समेत कई महिला और पुरुषों के खिलाफ सार्वजानिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा तीन और पांच के तहत मामला दर्ज किया गया है और गांव में तनाव के चलते एहितयातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने बताया की एकौनी गांव की सरकारी भूमि (संख्या 460) पर करीब 14 बीघा में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और कूड़ा निस्तारण केंद्र बना हुआ है, जहां बृहस्पतिवार को दो फुट ऊंचे एक चबूतरे का निर्माण कर ग्राम प्रधान के साथ सैकड़ों लोगों ने बिना अनुमति के चार फुट ऊंची बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कर दी।
इसकी सूचना पर रात करीब नौ बजे भारी पुलिस के साथ प्रतिमा को हटाने के दौरान दलित बस्ती से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भारी विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने लाठी से खदेड़ कर प्रतिमा को हटाकर उसे थाना में सुरक्षित रखवा दिया।
भाषा सं राजेंद्र सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.