scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशजम्मू के बदरवाह शहर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़का तनाव, कर्फ्यू लगा, इंटरनेट बंद

जम्मू के बदरवाह शहर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़का तनाव, कर्फ्यू लगा, इंटरनेट बंद

गुरुवार को एक कथित वीडियो वायरल होने के बाद तनाव बढ़ गया, जिसमें जम्मू के बदरवाह में एक मस्जिद से भड़काऊ घोषणा की जा रही थी. इसके अलावा रांची में पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है और लोगों से अपने-अपने घरों में जाने की अपील की है.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू में डोडा जिले के बदेरवाह शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तनाव के बाद शुक्रवार को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं.

गुरुवार को एक कथित वीडियो वायरल होने के बाद तनाव बढ़ गया, जिसमें जम्मू के बदरवाह में एक मस्जिद से भड़काऊ घोषणा की जा रही थी.इसके बाद भद्रवाह थाने में मामला दर्ज किया गया.

पुलिस मीडिया सेंटर जम्मू ने कहा, ‘कानून के तहत कार्रवाई की गई है.पुलिस स्टेशन भद्रवाह में मामला दर्ज किया गया है.जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.’

दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.अधिकारियों के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है.

एहतियात के तौर पर किश्तवाड़ और रामबन जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं.

लोकसभा में उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने कहा कि जिला कलेक्टर डोडा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डोडा वर्तमान में भद्रवाह में डेरा डाले हुए हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘कल भद्रवाह में पैदा हुई अप्रिय स्थिति से मैं बहुत परेशान हूं.मैं विनम्रतापूर्वक बुजुर्गों और दोनों समुदायों के प्रमुखों से पारंपरिक सद्भाव बनाए रखने के लिए एक साथ बैठने की अपील करता हूं, जिसके लिए भद्रवाह का खूबसूरत शहर हमेशा से जाना जाता है.इस बीच, मैं डीसी डोडा विकास शर्मा और संभागीय आयुक्त जम्मू श्री रमेश कुमार के साथ लगातार संपर्क में हूं.डीसी डोडा और एसएसपी डोडा वर्तमान में भद्रवाह में डेरा डाले हुए हैं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.’

रांची में लगा कर्फ्यू

वहीं प्रदर्शन, आगजनी और झड़प को लेकर रांची में पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है.

जारी वीडियो के मुताबिक पुलिस ने अनाउंस करते हुए कहा कि ‘कृपया लोग अपने घरों में चले जाएं पूरे शहर में जिला प्रशासन रांची ने कर्फ्यू लगा दिया गया है.’


यह भी पढ़ें: नाखुश सहयोगी, दूर हुए चाचा- अखिलेश का महागठबंधन ‘टूटने की कागार’ पर, MLC चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष


share & View comments