scorecardresearch
Monday, 21 July, 2025
होमदेशहरियाणा के एक गांव में अंतरधार्मिक विवाह के बाद तनाव, पंचायत ने किया हस्तक्षेप

हरियाणा के एक गांव में अंतरधार्मिक विवाह के बाद तनाव, पंचायत ने किया हस्तक्षेप

Text Size:

चरखी दादरी (हरियाणा), 21 जुलाई (भाषा) हरियाणा के चरखी दादरी स्थित एक ही गांव के युवक-युवती द्वारा अंतरधार्मिक विवाह कर लिए जाने के बाद तनाव व्याप्त हो गया। इसके बाद पंचायत ने हस्तक्षेप करते हुए इस शादी को तोड़ने का आदेश दे दिया।

खेड़ी सनवाल, पातुवास और महराणा गांवों के बुजुर्गों की अध्यक्षता में हुई पंचायत ने महराणा गांव के 25 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति के परिवार का बहिष्कार करने का आदेश भी दिया।

कानूनी प्रक्रिया के जरिए जोड़े की शादी को औपचारिक रूप से रद्द करने की प्रक्रिया जारी है।

पंचायत की अध्यक्षता कर रहे धर्मपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महराणा गांव में एक युवक और युवती ने तीन जुलाई को अदालत में शादी की थी। ग्रामीणों द्वारा प्रयास किए जाने के बाद उनकी शादी रद्द करा दी गई।’’

उन्होंने बताया कि युवती ने शादी करने के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया था। हालांकि अब उसने शपथ पत्र देखकर कहा कि वह पुन: अपने धर्म में लौट आई है।

गांव में पहले तनाव की ऐसी ही स्थिति व्याप्त होने के मद्देनजर पुलिस को तैनात किया गया है।

धर्मपाल ने बताया कि पंचायत द्वारा कोई भी निर्णय लिए जाने से पहले ही उक्त व्यक्ति के दादा ने अपने पोते को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया था।

पंचायत के एक अन्य सदस्य ने कहा कि उक्त व्यक्ति, उसके पिता और उसके दादा को तीनों गांवों से बहिष्कृत कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि एक ही गांव या आसपास के गांवों के युवक युवतियों का आपस में विवाह करना ठीक नहीं है और इस तरह के विवाह से सामाजिक ताना-बाना टूटता है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments